सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में कागिसो रबाडा (50/6) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुरुवार को पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज के ऊपर 87 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के सामने 247 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में विंडीज 159 रन ही बना सकी। कैरिबियाई टीम के लिये जर्मेन ब्लैकवुड ने 93 गेंद पर 12 चौकों और एक छक्के के साथ 79 रन की पारी खेली, हालांकि किसी और बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया।
रबाडा ने दूसरी पारी में अपनी धारदार गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज को धराशाई करते हुए छह विकेट लिये, जिसमें ब्लैकवुड का विकेट शामिल रहा। वेस्ट इंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत दमदार तरीके से की और दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 116 रन पर समेट दिया। प्रोटियाज के पास हालांकि पहली पारी की बढ़त थी, इसलिये वह वेस्ट इंडीज को 247 रन का लक्ष्य दे सका। रबाडा ने मार्को जैनसेन (33/2) के साथ मिलकर मेहमान टीम के पांच विकेट सिर्फ 33 रन पर ही गिरा दिये। ब्लैकवुड ने हालांकि अपनी प्रत्याक्रमण नीति से वेस्ट इंडीज की कुछ उम्मीदें जगाईं।
ब्लैकवुड ने जोशुआ डी सिल्वा (17) के साथ छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की। रबाडा ने डी सिल्वा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और विकेटों का सिलसिला फिर शुरू हो गया। रबाडा ने जेसन होल्डर (18) को आउट किया, जबकि पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले आनरिक नॉर्खिया ने अल्जारी जोसेफ का विकेट निकाला।
लक्ष्य से 90 रन दूर ब्लैकवुड भी रबाडा का शिकार हो गये और आखिरकार वेस्ट इंडीज की बची-कुची उम्मीद समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मुकाबला आठ मार्च से जोहान्सबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम पर खेला जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।