दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में छह विकेट से हराया Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में छह विकेट से हराया

एडन मारक्रम के शानदार अर्धशतक,क्लासेन के नाबाद 36 और लिंडे के 20 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (54) के शानदार अर्धशतक, हेनरिक क्लासेन के नाबाद 36 और जॉर्ज लिंडे के नाबाद 20 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में सोमवार को आसानी से 36 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपने कप्तान बाबर आजम के 50 रनों और मोहम्मद हफीज के 32 रनों की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 140 रन बनाए। बाबर आजम ने 50 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 23 रन पर तीन विकेट और लीजाड विलियम्स ने 32 रन देकर तीन विकेट निकाले और पाकिस्तान को काफी छोटे स्कोर पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 14 ओवर में ही चार विकेट पर 141 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

मेजबान टीम के लिए उसके ओपनर एडन मारक्रम ने मात्र 30 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि जॉर्ज लिंडे ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन में दो छक्के लगाए। मैच 14 ओवर में ही समाप्त हो गया। जॉर्ज लिंडे को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT