कोलकाता। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार जारी है, आए दिन कोई न कोई इस वायरस की चपेट में आ ही रहा है। इस बीच खेल जगत के बहुचर्चित खिलाड़ी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, वे कोराना संक्रमित पाए गए हैं। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमित होना चिंता का विषय है।
सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती :
दरअसल, आज मंगलवार को ही सौरव गांगुली के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोविड-19 से संक्रमित हैं। उनके कोरोना की चपेट में आने यानी कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद उन्हें सोमवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।
दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित हुए गांगुली :
मिली जानकारी के अनुसार, 49 साल के सौरव गांगुली की बीती रात के समय कोरोना की रिपोर्ट आई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान यह बताते चलें कि, सौरव गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, फिर भी वे कोरोना संक्रमित हो गए। अब उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि, वो कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं।
बता दें कि, सौरव गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं, क्योंकि इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था और अब कोरोना संक्रमित होने के कारण वे फिर से अस्पताल में एडमिट हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।