सीसीएल के लिए सोनी स्पोर्ट्स को मिले टेलीविजन प्रसारण अधिकार Social Media
खेल

सीसीएल के लिए सोनी स्पोर्ट्स को मिले टेलीविजन प्रसारण अधिकार

भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लाइव टेलीकास्ट अधिकार हासिल कर लिए हैं।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल)।

  • सीसीएल के लिए सोनी स्पोर्ट्स को मिले टेलीविजन प्रसारण अधिकार।

हैदराबाद। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लाइव टेलीकास्ट अधिकार हासिल कर लिए हैं। दसवें सीज़न में बालीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल होंगे जिनमें सलमान खान, किच्चा सुदीपा, सोहेल खान, अखिल अक्किनेनी, इंद्रजीत सुकुमारन, सोनू सूद, मनोज तिवारी, आर्या, रितेश देशमुख और जिशु सेनगुप्ता शामिल हैं। टूर्नामेंट शारजाह (यूएई) के अलावा हैदराबाद (तेलंगाना), चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में खेला जायेगा।

सोनी पिक्चर्स के खेल व्यवसाय के प्रमुख राजेश कौल ने कहा “ सीसीएल ने क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को सितारों से भरे पलों को मैदान से सीधे दर्शकों तक लाने के लिए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है।” सीसीएल के संस्थापक विष्णु इंदुरी ने कहा, “हमें भारतीय टेलीविजन पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें एक ऐसे ब्रॉडकास्टर के साथ जुड़ने पर गर्व है जो हर दिन लाखों खेल प्रेमियों को सेवाएं प्रदान करता है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT