AUS OPEN 2020: सोफिया केनिन ने जीता खिताबी फाइनल मुकाबला Social Media
खेल

AUS OPEN 2020: सोफिया केनिन ने जीता खिताबी फाइनल मुकाबला

ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता में अमेरिका की 21 वर्षीय सोफिया केनिन ने अपने टेनिस करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ऑस्ट्रेलियन ओपन (Aus Open) प्रतियोगिता में अमेरिका की 21 वर्षीय सोफिया केनिन (Sofia Kenin) ने अपने टेनिस करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वर्ल्ड में नंबर 15 की खिलाड़ी सोफिया केनिन (Sofia Kenin) ने दो बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी गार्बिन मुगुरुजा (Garbiñe Muguruza) को मात देकर यह खिताब जीता है। यह मुकाबला काफी लंबा चला, जिसमें काफी उलटफेर भी हुई।

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन (Sofia Kenin) ने यह किताब अपने तीसरे प्रयास में जीता है। मारिया शारापोवा के बाद यह खिताब जीतने वाली वह सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई है। इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों की जमकर टक्कर हुई। जिसमें उलटफेर की संभावना थी, जिसमें केनिन ने बेहद बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की है।

21 वर्षीय केनिन ने स्पेन की 26 वर्षीय गार्बिन मुगुरुजा (Garbiñe Muguruza) को हराया है इस हार के साथ ही सोफिया केनिन (Sofia Kenin) 'जाइंट किलर' साबित हुई। उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT