Singapore Open : पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

Singapore Open : पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। पीवी सिंधु ने चीन की वांगजी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया।

राज एक्सप्रेस, News Agency

कलांग (सिंगापुर)। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। पीवी सिंधु ने चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। इस फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच खिताब लिए काफी संघर्ष हुआ, किन्तु अंत में पीवी सिंधु ने बाजी मारी और निर्णायक गेम में बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम किया। यह सिंधु का इस सीजन का तीसरा खिताब है। इससे पहले वह जनवरी और मार्च में क्रमश: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत चुकी हैं।

सिंधु ने पहले गेम में शानदार लय के साथ उसे 21-9 से जीत लिया। दूसरे गेम में वांग जी ने वापसी की और सिंधु के प्रयासों के बावजूद मैच को निर्णायक मुकाबले की ओर धकेल दिया। निर्णायक मुकाबले में सिंधु ने पहले पॉइंट से खाता खोला मगर वांग यी ने लगातार दो पॉइंट बना लिये। सिंधु ने मैच के शुरुआती लम्हों जैसी लय में वापसी करते हुए 8-5 की बढ़त बना ली। चीनी खिलाड़ी ने मैच में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन सिंधु ने अपनी शुरुआती बढ़त में इजाफा करते हुए गेम को 21-15 पर समाप्त कर फाइनल पर कब्जा किया। सिंधु ने इससे पहले सेमीफाइनल में जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से मात दी थी।

सिंधु ने मैच के बाद कहा, ''समर्थन करने वाले सभी लोगों को मेरी ओर से धन्यवाद। सिंगापुर एक अच्छा शहर है, यहां आकर अच्छा लगा। लंबे समय के बाद फाइनल जीतना हमेशा अच्छा होता है। आज यह खिताब हासिल करना बहुत मायने रखता है, क्योंकि इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और निश्चित रूप से यह मुझे नए स्तर पर ले जाएगा।" उन्होंने कहा, ''पूरा टूर्नामेंट अच्छा रहा है। यह तो बस शुरुआत है और मैं राष्ट्रमंडल खेलों पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले थोड़ा आराम करना चाहूंगी।" सिंधु सिंगापुर ओपन जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। 12 साल पहले साइना नेहवाल ने भी यह खिताब जीता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी सिंधु को बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को पहली बार सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि यह भारत के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के एक ट्वीट के जवाब में कहा, ''मैं पीवी सिंधु को उनका पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए सफलता हासिल की है। यह देश के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT