Singapore Open : सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु Social Media
खेल

Singapore Open : सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

पूर्व विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधु ने चीन की हान युई पर शुक्रवार को रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सिंगापुर ओपन 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

News Agency

कलांग। पूर्व विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधु ने चीन की हान युई पर शुक्रवार को रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सिंगापुर ओपन 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हान को 62 मिनट तक चले क्वॉर्टरफाइनल में 17-21, 21-11, 21-19 से पराजित किया। सिंधु का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है। मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधु पहली बार सेमीफानल में पहुंची है और अब वह इस टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हैं।

सिंधु की नजरें अब बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले खिताब जीत पर होंगी। सिंधु का फाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की साइना कावाकामी से मुकाबला होगा। जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतकर एक घंटे दो मिनट में मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले सिंधु मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से बाहर हो गई थीं। उन्हें दोनों बार ताइवान की ताई जू यिंग ने हराया था। पहले युई सिंधु पर दवाब बनाते हुए नजर आईं और उन्हें 17-21 से हरा दिया। इसके बाद सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए पूरा मैच ही बदल दिया। उन्होंने दूसरे गेम में हान युई को लय में आने का कोई मौका ही नहीं दिया। सिंधु ने दूसरा गेम 21-11 के बड़े अंतर से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम को सिंधु ने 21-19 से अपने नाम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT