पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने श्रेयस Social Media
खेल

पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने श्रेयस

पदार्पण टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर के नाम रविवार को एक अनूठी उपलब्धि दर्ज हो गई हैं। वह पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर के नाम रविवार को एक अनूठी उपलब्धि दर्ज हो गई जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगा दिया। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में यह कारनामा करने वाले श्रेयस पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट महज 41 रन पर खोकर संघर्ष की स्थिति में आई टीम को श्रेयस ने 65 रन की पारी खेलकर संकट से उबारा। उन्होंने 125 गेंदों मेें आठ चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने पहली पारी में 105 रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस ने 16वें भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था।

भारत की पिचों पर डेब्यू टेस्ट में यह कारनामा इससे पहले 1974 में कैरिबियन बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज (93 और 160) और 2006 में इंग्लैंड के एलेस्टर कुक (60 और 104 नाबाद) ने किया है। पदार्पण टेस्ट में सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में भी श्रेयस तीसरे नम्बर पर है। इससे पहले शिखर धवन ने अपने पहले टेस्ट में 187 रन बनाए है जबकि दूसरे नम्बर पर रोहित शर्मा 177 रन है। श्रेयस ने पदार्पण टेस्ट में 170 रन बनाए हैं।

श्रेयस ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में कहा '' मै बहुत खुश हूं। डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। कानपुर का ग्रीनपार्क मैदान मेरे लिए भाग्यशाली रहा है। रणजी ट्राफी में मैने अपना पदार्पण सूर्य कुमार की अगुवाई में मुबंई की टीम के लिए किया था और पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से संकट में फंसी मुबंई को निकाल कर एक जीत दिलाई थी। बाद में आईपीएल के एक मैच 93 रन बनाए थे।"

उन्होंने कहा ''महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर के हाथों टेस्ट कैप मिलना मेरे लिए एक सरप्राइज था। मैने सोचा था कि हमारे कोच राहुल द्रविड़ मुझे टेस्ट कैप देंगे। सुनील सर ने मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि सिर्फ आज पर ध्यान दो और शायद मै अपनी टीम के भरोसे पर खरा उतरा हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT