गायकवाड के शतक पर भारी पड़ा शिवम दुबे का अर्धशतक, राजस्थान ने चेन्नई को हराया Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

गायकवाड के शतक पर भारी पड़ा शिवम दुबे का अर्धशतक, राजस्थान ने चेन्नई को हराया

राजस्थान ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के आतिशी अर्धशतकों से चेन्नई को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

Author : News Agency

अबू धाबी। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान ने शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के आतिशी अर्धशतकों से चेन्नई को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

लक्ष्य बड़ा था लेकिन राजस्थान ने जायसवाल और शिवम दुबे के आतिशी अर्धशतकों से 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह 10 अंकों के साथ तालिका में मुंबई को सातवें स्थान पर छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई को 12 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह तालिका में चोटी के स्थान पर बना हुआ है।

राजस्थान के लिए पहले जायसवाल ने 21 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए। जायसवाल और एविन लुइस ने ओपनिंग साझेदारी में 77 रन ठोककर राजस्थान की जीत का आधार तैयार कर दिया। लुइस ने 12 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। जायसवाल इसके चार रन बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के उपरान्त केएम आसिफ की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मात्र 58 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी कर राजस्थान को जीत की दहलीज पर ला दिया। सैमसन 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 28 रन बनाकर ठाकुर का दूसरा शिकार बने। सैमसन का विकेट 170 के स्कोर पर गिरा। लेकिन शिवम दुबे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 17.3 ओवर में राजस्थान को जीत दिला दी। दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने गायकवाड ने पारी की आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का मारकर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया। गायकवाड ने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। गायकवाड ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए मात्र 22 गेंदों में 55 रन की अविजित साझेदारी की। जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

गायकवाड का यह शतक चेन्नई की तरफ से राजस्थान के खिलाफ तीसरा शतक था। आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ यह सातवां शतक बना और इसके साथ ही वह 24 साल 244 दिनों की उम्र में चेन्नई के सबसे युवा शतकधारी बन गए। चेन्नई की तरफ से आईपीएल में यह नौंवां शतक बना। गायकवाड अपने इस शतक के साथ इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए और उन्होंने सबसे पहले टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।

गायकवाड ने फाफ डू प्लेसिस के साथ ओपनिंग साझेदारी में 47 रन और मोईन अली के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 57 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोईन ने 17 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। सुरेश रैना तीन और अम्बाती रायुडू दो रन बन आकर आउट हुए। राजस्थान की तरफ से लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 39 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT