महिला आईपीएल पर बोलीं शैफाली, ''युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा" Social Media
खेल

महिला आईपीएल पर बोलीं शैफाली, '' युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा "

शैफाली वर्मा ने महिला आईपीएल शुरू करने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

News Agency

क्राइस्टचर्च। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 2023 से छह टीमों के महिला आईपीएल शुरू करने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। शैफाली ने कहा, '' यह बहुत अच्छी बात है अगर अगले साल से छह टीमों का महिला आईपीएल शुरू होगा। युवा खिलाड़ियों को इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।"

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने मौजूदा 10 पुरुष आईपीएल फ्रेंचाइजियों को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए प्राथमिकता दिए जाने की बात कही है। ऐसे में यह पूछे जाने पर कि उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है, 18 वर्षीय शैफाली ने मुंबई इंडियंस का नाम लिया। वह फिलहाल न्यूजीलैंड में 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ हैं। वहीं भारत अंक तालिका में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। उसके सामने करो या मरो की स्थिति है। 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीत या मैच बेनतीजा रहने पर उसके सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बढ़ जाएगी, लेकिन अगर वह यह मैच हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि युवा शैफाली अपने खराब दौर के कारण प्लेइंग इलेवन (एकादश) से अंदर-बाहर होती रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच के बाद उन्हें लाइन-अप से हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पांचवें मैच में वापसी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT