राज एक्सप्रेस। शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर इमरान ख्वाजा को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। ख्वाजा इस समय डिप्टी चेयरमैन के पद पर थे, अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि चेयर पर्सन चुनाव की प्रक्रिया अगले हफ्ते से आईसीसी बोर्ड द्वारा अनुमोदित होने की उम्मीद की जा रही है। शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी और इमरान ख्वाजा ने उनका धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने दिया यह बयान
मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी बोर्ड और कर्मचारियों और पूरे क्रिकेट परिवार की ओर से मैं शशांक मनोहर को उनके नेतृत्व और आईसीसी चेयरमैन के रूप में खेल के लिए, किए गए हर काम के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
आईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने इसे लेकर कहा कि आईसीसी बोर्ड में हर कोई अपने खेल के प्रति जो प्रतिबद्धता दिखाता है उसके लिए वह शशांक मनोहर को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेल में दिए गए योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने क्रिकेट और आईसीसी को एक बेहतर मुकाम पर लाकर छोड़ दिया है।
आपको बता दें आईसीसी चेयरमैन पद से शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद अब अगले हफ्ते यह तय होगा कि चुनाव कब होगा और इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया कब भरी जाएगी।
इस प्रक्रिया में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख डेव कैमरॉन भी चेयरमैन पद की दावेदारी में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रेव्स भी चेयरमैन पद के बड़े दावेदार हैं। इससे पहले सौरव गांगुली के नाम को लेकर भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ और इंग्लैंड दिग्गज डेविड गावर ने समर्थन दिया था।
अब देखना यह है कि अगली चुनावी प्रक्रिया में किसे चेयरमैन पद की कुर्सी पर देखा जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।