दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले शार्दुल चोटिल Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले शार्दुल चोटिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा जब हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को अभ्यास के दौरान कंधे पर चोट लग गई।

News Agency

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा जब हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को अभ्यास के दौरान कंधे पर चोट लग गई। इस चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं लग पाया है और संभवतः उनका स्कैन भी हो सकता है। ऐसी भी आशंका जतायी जा रही है कि कंधे की चोट के कारण शार्दुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है। चोट लगने के बाद शार्दुल दर्द से कराहते हुए नजर आए और इसके बाद उन्होंने नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं की। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।

इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में आने वाले शार्दुल पहले खिलाड़ी थे। शार्दुल को बाएं कंधे पर उस समय चोट लगी, जब भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ़ उन्हें थ्रोडाउन पर अभ्यास करा रहा था। इसके बाद वह दर्द से कराहने लगे। बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया। यह हल्की चोट हो सकती है लेकिन यह देखना होगा कि चोट कितनी जल्दी ठीक होती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट तीन दिन में ही ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सेंचुरियन में यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा था। पहले टेस्ट में गेंदबाज़ी के क्षेत्र में 19 ओवर में 101 रन देकर एक विकेट लिया था। उसमें दो ओवर मैडन थे। वह बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT