राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियन टीम के शानदार पूर्व बल्लेबाज और ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अध्यक्ष चुना गया है। शेन वॉटसन की नियुक्ति एसीए (ACA) की एजीएम में की गई है। वाटसन की नियुक्ति सोमवार की रात संपन्न हुई वार्षिक एजीएम की बैठक में की गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी ऑलराउंडर रहे 38 वर्षीय शेन वाटसन (Shane Watson) ने नियुक्ति के बाद एक ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
मैं एसीए (ACA) के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर वास्तव में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि भविष्य में इसकी भूमिका अधिक जरूरी होगी, मुझे यहां काम कर चुके लोगों की भूमिका को बेहतर तरीके से अदा करना है, मैं इस अवसर के लिए बहुत उत्साहित हूं, इससे मुझे उस खेल को वापस कुछ देने का मौका मिलेगा, जिस खेल ने मुझे आज तक इतना कुछ दिया है।शेन वॉटसन, अपने ट्विटर अकाउंट से लिखते हैं।
शेन वॉटसन के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 T20 मुकाबले भी खेले हैं। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के भी सितारे रह चुके हैं। शेन वॉटसन 10 सदस्य बोर्ड की टीम के मेंबर होंगे जिसमें 3 नई नियुक्तियों का विस्तार किया गया है।
इन तीन नई नियुक्तियों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के क्रिकेटर पैट क्यूमिंस और क्रिस्टीन बीम्स साथ ही क्रिकेटर और कमेंटेटर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिसा स्टालेकर को भी रखा गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।