विक्टोरिया। आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का पार्थिव शरीर गुरुवार रात को मेलबोर्न लाया गया। खबरों के मुताबिक महान स्पिनर के पार्थिव शरीर को ला रहा एक निजी जेट गुरुवार रात मेलबोर्न के एस्सेनडन फील्ड्स हवाई अड्डे पर उतरा। दिवंगत वार्न के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने के लिए गुरुवार सुबह बैंकॉक के डॉन मुएंग हवाई अड्डे लाया गया था। वार्न के पार्थिव शरीर को ऑस्ट्रेलियाई ध्वज से लिपटे ताबूत में रखा गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया।
विक्टोरिया राज्य के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की थी कि 30 मार्च को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ वॉर्न को विदा किया जाएगा। वार्न के परिवार ने छह मार्च को एंड्रयूज के वार्न के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।
एंड्रयूज ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था, ''वॉर्न को विदाई देने के लिए मेलबोर्न से उचित स्थान हो ही नहीं सकता। विक्टोरियाई निवासी एमसीजी में राजकीय सम्मान समारोह में शेन और उनके हमारे राज्य तथा खेल में योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने में सक्षम होंगे।"
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में महान स्पिनर के रूप में प्रख्यात वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड के को समुई द्वीप स्थित उनके विला में निधन हो गया था। बाद में बैंकॉक पुलिस ने पुष्टि की थी कि वार्न का निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।