दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders - KKR) के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings - CSK) के खिलाफ आईपीएल फाइनल (IPL Final) खेलने के बाद आज ओमान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के क्वालीफाई चरण के लिए बंगलादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ जुड़ेंगे।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) (Bangladesh Cricket Board - BCB) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। इससे पहले बीसीबी (BCB) ने जोर देकर कहा था कि वह दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के आईपीएल फाइनल (IPL Final) में भाग लेने के बारे में अंतिम फैसला करेगा। बीसीबी (BCB) के क्रिकेट संचालन अधिकारी ने एक बयान में कहा, '' योजना यह है कि आईपीएल फाइनल (IPL Final) के तुरंत बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बंगलादेश टीम (Bangladesh Team) में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ हमारा महत्वपूर्ण क्वालीफाइंग मैच है।"
बंगलादेश की टीम : महमूदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शमीम हुसैन।
रिजर्व खिलाड़ी : रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।