राज एक्सप्रेस। बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भारत से लौटने पर 12 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद राष्ट्रीय टीम के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं। ईद के ब्रेक के बाद दोनों मंगलवार को शेर-ए-बंगला राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम के अभ्यास सत्र में साथियों के साथ जुड़े, हालांकि बारिश के कारण अभ्यास नहीं हो पाया।
दोनों खिलाड़ियों का 12 दिन के क्वारंटीन के बाद कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए। शाकिब और मुस्ताफिजुर बंगलादेश के लिए आगामी सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। बंगलादेश की टीम 23 मई से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग मुकाबलों में श्रीलंका का सामना करेगी।
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दोनों खिलाड़ियों को क्वारंटीन में दो दिन की छूट दी गई थी, हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी के मुताबिक दोनों के लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किया गया, क्योंकि वे श्रीलंका सीरीज के लिए अपने होटल क्वारंटीन से टीम के बायो-बबल में आ गए थे। बीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सीरीज से पहले टीम के सभी सदस्य मंगलवार को इकट्टा हुए। शेर-ए-बंगला स्टेडियम में 23, 25 और 28 मई को मैच खेले जाएंगे।
इस बीच मुस्ताफिजुर लंबे समय से बायो-बबल में रहने से हुई थकान के चलते गेंदबाजी करना जारी रखने के लिए थोड़ा समय चाहते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय शिविर में कौशल प्रशिक्षण शुरू किया, लेकिन अभी वह अपनी विशिष्टता के हिसाब से गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं।
मुस्ताफिजुर ने एक बयान में कहा, '' यहां 12 दिन और भारत में पांच दिन यानी कुल 17 दिन तक लगातार क्वारंटीन में रह कर बहुत सीमित हो गए थे। निश्चित रूप से एक कमरे में हम बहुत कम चीजें कर सकते हैं। फिर शुरुआती अभ्यास सत्र के बाद बहुत अधिक सोचने की कोशिश की। आज मुझे गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला और मैंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मेरे हाथ में चोट न लगे और मैं धीरे-धीरे लय में वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं।"
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।