पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शाकिब अल हसन की बंगलादेश टीम में वापसी Social Media
खेल

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शाकिब अल हसन की बंगलादेश टीम में वापसी

शाकिब फिटनेस टेस्ट में पूरी तरह फिट पाए गए जिसके बाद वह टीम का हिस्सा होंगे, बंगलादेश के लिए ये बेहद अच्छी खबर कही जा सकती है।

Author : News Agency

ढाका। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद बंगलादेश के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, और वह ये कि दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं। टी20 विश्वकप 2021 के दौरान शाकिब को हैम्सट्रिंग इंजरी हुई थी और उसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा, पाकिस्तान फ़िलहाल 1-0 से सीरीज में आगे है।

शाकिब फिटनेस टेस्ट में पूरी तरह फिट पाए गए जिसके बाद वह टीम का हिस्सा होंगे, बंगलादेश के लिए ये बेहद अच्छी खबर कही जा सकती है। शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी दल में वापस जुड़ गए हैं, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के दौरान उंगली में चोट आई थी। 22 वर्षीय मोहम्मद नईम को भी टेस्ट दल का पहली बार हिस्सा बनाया गया है, नईम ने इससे पहले बंगलादेश के लिए 32 टी20 अंतर्राष्ट्रीय और दो वनडे खेला है। उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच फरवरी 2020 में खेला था, छह प्रथम श्रेणी मैचों में नईम ने अब तक 16.63 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने महज एक अर्धशतक लगाया है।

दूसरे टेस्ट के लिए बंगलादेश का 20 सदस्यीय दल : मोमिनुल हक़ (कप्तान), शादमान इस्लाम, सैफ़ हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, महेदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, अबु जायेद, नईम हसन, महमुदुल हसन जॉय, रेजॉर रहमान रजा, खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, मोहम्मद नईम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT