भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद खुल रहे हैं, NCA की लचर हालत के राज Social Media
खेल

भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद खुल रहे हैं, NCA की लचर हालत के राज

भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) NCA में मौजूद लोगों पर सवाल उठ रहे हैंं, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को चोट के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) NCA में मौजूद लोगों पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को चोट के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी। भुवनेश्वर कुमार की चोट को क्लीन चिट दे देना, एनसीए (NCA) में मौजूद विशेषज्ञों पर सवाल खड़े करता है। जानकारी के मुताबिक चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी एनसीए जाने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रोटोकॉल के मुताबिक अनुबंधित खिलाड़ियों को रीहैब के लिए NCA में दाखिल होना पड़ता है, लेकिन पांड्या और बुमराह ने बेंगलुरु के NCA में जाने से इंकार कर दिया है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह दोनों ने टीम प्रबंधन को पहले ही, यह बात क्लियर कर दी थी कि, रीहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी नहीं जाएंगे। चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या को इस वक्त योगेश परमार के निरीक्षण में रखा गया है, जबकि नितिन पटेल चोटिल गुमराह का निरीक्षण कर रहे हैं।

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, मैं मानता हूँ, इन दोनों खिलाड़ियों को एनसीए में जाना चाहिए था। लेकिन वहां जोखिम ज्यादा है और खिलाड़ियों की चोट गंभीर है, इसलिए खिलाड़ियों को आजादी देना जरूरी है कि, वह कहीं भी इलाज करवा सकें और अपने स्वास्थ्य को लेकर खुद निर्णय लें।

भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज से दो T20 मुकाबले खेले इसके बाद वह फिर से चोटिल हो गए। उनकी चोट को NCA द्वारा नजरअंदाज किया गया, उन्हें हर्निया की शिकायत थी और उनकी चोट को एनसीए पूरी तरह समझ नहीं पाया।

भुवनेश्वर कुमार अपनी चोट के दौरान कई टेस्ट से गुजरे और वह करीब 3 महीने तक NCA में भी रुके, जब उनकी जांच मुंबई में कराई गई तो उन्हें हर्निया की शिकायत सामने आई।

बीसीसीआई के अधिकारी ने यह भी बताया कि, ऐसा पहले भी हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा उसके उदाहरण हैं।

उन्होंने भुनेश्वर कुमार को लेकर कहा कि, यह बड़ी अच्छी बात रही कि, भुवनेश्वर कुमार ने जल्दी यह बात बता दी और सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, अब वे जल्दी सर्जरी कराकर वापसी कर सकेंगे।

T20 टीम में उनकी वापसी को लेकर हमने सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए थे और उनके फिट घोषित होने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT