Majid Haq  Social Media
खेल

कोरोना वायरस की चपेट में आया यह क्रिकेट खिलाड़ी

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है, क्रिकेट जगत में पहली बार एक केस पॉजिटिव पाया गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है, खेल जगत भी इससे बच नहीं पा रहा है। कई फुटबॉल खिलाड़ी इससे संक्रमित हो चुके हैं, इसी बीच क्रिकेट से जुड़े एक खिलाड़ी का मामला भी सामने आ चुका है, क्रिकेट जगत में पहली बार एक केस पॉजिटिव पाया गया है, पाकिस्तान मूल के ऑफ स्पिनर मजीद हक (Majid Haq) की रिपोर्ट कोरोना वायरस में पॉजिटिव पाई गई है। स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को शुक्रवार को कोरोना वायरस होने की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पोस्ट करके दी है।

मजीद हक दी सोशल मीडिया पर जानकारी

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मजीद ने हिम्मत नहीं हारी और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज हो सकता है घर लौट जाउं। अस्पताल के स्टाफ और ठीक होने का संदेश देने वालों को धन्यवाद। जल्दी स्वस्थ होकर लौटूंगा।

बता दें कि फिलहाल मजीद हक ग्लास्गो में रॉयल अलेक्सांद्रा अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

मजीद हक के क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो स्कॉटलैंड की ओर से खेलते हुए 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने डेब्यू किया था। मजीद आखरी बार स्कॉटलैंड के लिए साल 2015 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उतर चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT