हाइलाइट्स :
चीन को हराकर कोरिया ओपन 2023 क्वार्टरफाइनल में पहुंच ने वाली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की।
क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना जापान से होगा।
एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत कोरिया ओपन 2023 से बाहर हो गए।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद, रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा।
सात्विक-चिराग इस आयोजन में भारत के आखिरी प्रतिनिधि हैं।
योसू। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी कोरिया ओपन 2023 में गुरुवार को चीन के झोउ हाडोंग और हे जिटिंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। विश्व रैंकिंग की नंबर तीन जोड़ी सात्विक-चिराग ने 43 मिनट चले प्री-क्वार्टरफाइनल में 16वीं रैंक वाले चीनी युगल को 21-17, 21-15 से मात दी। यह हाडोंग-जिटिंग के खिलाफ सात्विक-चिराग की तीसरी जीत है। क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा।
चीनी युगल ने पहले गेम में सात्विक-चिराग के लिये कड़ी चुनौती पेश की और ब्रेक के समय उन्हें सिर्फ 11-10 से ही आगे होने दिया। हाडोंग-जिटिंग ने एक समय पर 13-12 की बढ़त भी बना ली, लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार दो पॉइंट स्कोर किये और अपने चीनी प्रतिद्वंदियों को इसके बाद वापसी का मौका नहीं दिया। पहले गेम की तुलना में दूसरा गेम सात्विक-चिराग के लिये अधिक आसान रहा। चीनी जोड़ी ने लगातार पॉइंट स्कोर किये लेकिन कभी सात्विक-चिराग पर दबाव नहीं बना सकी और 21-15 से दूसरा गेम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इस बीच, भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत अपने-अपने मुकाबले हारकर दूसरे ही चरण में कोरिया ओपन 2023 से बाहर हो गये।
विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय एक घंटे और छह मिनट तक चले कड़े मुकाबले में अपने से आठ स्थान नीचे रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी हांग कांग के ली चियुक यू से 15-21, 21-19, 18-21 से हार गये। प्रियांशु ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराओका को कड़ी टक्कर दी, लेकिन एक घंटे 22 मिनट बाद उन्हें भी 14-21, 21-18, 17-21 से हार गये।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद दक्षिण कोरिया की ना हा बेक और ही सो ली से महिला युगल मुकाबले में 11-21, 4-21 से हार गयीं। रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को झे यान फेंग और पिंग डोंग हुआंग की चौथी सीड चीनी जोड़ी से 35 मिनट में 15-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पहले ही चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। सात्विक-चिराग इस आयोजन में भारत के आखिरी प्रतिनिधि हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।