राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज होने से पहले इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम कुर्रन में कोरोना के लक्षण मिलने से दहशत मच गई है। इंग्लैंड में अभ्यास मैच के जरिए क्रिकेट की वापसी हो रही थी। महामारी के खतरे के बीच खेले जा रहे हैं अभ्यास मैच के दौरान ऑलराउंडर सैम कुर्रन में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि ऑलराउंडर को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और वह अब इस मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। अब उनकी जांच का सैंपल भी एक बार फिर ले लिया गया है।
इंग्लैंड ऑलराउंडर की बिगड़ी तबीयत
इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम कुर्रन अभ्यास मैच के दौरान ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ी थी, इसे देखते हुए तुरंत उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया कि, वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन वह अब मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि बटलर और स्टोक्स की टीम के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले अभ्यास मैच खेला जा रहा है।
पहले हो चुकी है सभी खिलाड़ी और स्टाफ की जांच
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जानकारी मिली है कि सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की जांच कर ली गई थी, इससे पहले ऑलराउंडर का टेस्ट नेगेटिव आया था। जांच में करीब 700 से ज्यादा टेस्ट करवाए गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी।
आपको बता दें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले महामारी के चलते 4 महीने से खेल बंद था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत से पहले यह मामला खतरे जैसा है, अब देखना यह है कि ऑलराउंडर की रिपोर्ट नेगेटिव आती है या नहीं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।