वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से सैफुद्दीन और यासिर बाहर Social Media
खेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से सैफुद्दीन और यासिर अली बाहर

गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन और यासिर अली, बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं।

News Agency

ढाका। गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन, बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट से उबरने के बाद सैफुद्दीन को गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। वहीं यासिर अली भी अपना रिहैब शुरू नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण वह इस सीरीज से बाहर हैं। चयनकर्ता तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को टी20 टीम का हिस्सा बनने के लिए बोल सकते हैं। फिलहाल ये खिलाड़ी वनडे टीम के लिये पहले से ही चयनित हैं।

इस दौरे में बांग्लादेश के लिए चोटिल खिलाड़ियों की संख्या तीन तक पहुंच गई है, क्योंकि तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम पहले ही टेस्ट और टी20 से बाहर हैं। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान एक साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था। सैफुद्दीन ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान ढाका में सफेद गेंद के विशेषज्ञों के साथ प्रशिक्षण लिया। हालांकि उनकी गेंदबाजी फिटनेस को अपर्याप्त माना गया था। इस बीच यासिर को भी पीठ की चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा।

बीसीबी के मुख्य खेल चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, सैफुद्दीन प्रशिक्षण ले रहे हैं लेकिन हमें लगता है कि फिलहाल वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता से निपटने के लिए आवश्यक गेंदबाजी फिटनेस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। साथ ही वह अपना रिहैब जारी रखेंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

इस बीच यासिर को अभ्यास मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने कहा, यासिर अली अपनी पीठ की चोट से अपेक्षित रूप से ठीक नहीं हो पा रहे हैं और उन्होंने अपना रिहैब भी शुरू नहीं किया है। फिलहाल वह इस सीरीज से बाहर रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT