क्वॉर्टर-फाइनल के लिए बंगाल टीम में शामिल हुए साहा और शमी Social Media
खेल

Ranji Trophy : क्वॉर्टर-फाइनल के लिए बंगाल टीम में शामिल हुए साहा और शमी

रणजी ट्रॉफी 2021-22 लीग चरण से बाहर रहने के तीन महीने बाद ऋद्धिमान साहा छह जून से बेंगलुरु में झारखंड के खिलाफ क्वॉर्टर-फाइनल से पहले बंगाल टीम में लौट आए हैं।

News Agency, राज एक्सप्रेस

कोलकाता। रणजी ट्रॉफी 2021-22 लीग चरण से बाहर रहने के तीन महीने बाद ऋद्धिमान साहा छह जून से बेंगलुरु में झारखंड के खिलाफ क्वॉर्टर-फाइनल से पहले बंगाल टीम में लौट आए हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने दल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम दिया है। हालांकि उनकी उपलब्धता बीसीसीआई और प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ से उनके कार्य प्रबंधन पर बात करने के बाद पुख्ता हो पाएगी। बंगाल टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में होगी। 37 वर्षीय साहा की वापसी चर्चा का विषय है जिन्होंने लीग दौर में निजी कारण बताते हुए टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। यह फैसला तब आया था, जब साहा को श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था और सामने आया था कि कोच द्रविड़ ने उनसे बात करते हुए कहा था कि वह अब उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।

साहा इस समय आईपीएल में बेहतरीन लय में हैं, जहां उन्होंने 123.24 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। साहा के अलावा टीम में युवा विकेट कीपर अभिषेक पोरेल हैं, जिन्होंने साहा की अनुपस्थिति में प्रभावित किया था। टीम में श्रीवत्स गोस्वामी का नाम नहीं है, जिन्हें पहले भी टीम में नहीं चुना गया था। गोस्वामी मौजूदा समय में इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। दल में शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ और बाएं हाथ के स्पिनर अंकित मिश्रा को भी चुना गया है, जिन्होंने अंडर-25 में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम में उनके अलावा शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक भी बाएं हाथ के स्पिनर होंगे। अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज नीलकंठ दास और ओपनर सुदीप घरामी को भी टीम में चुना गया है, वहीं बंगाल के जूनियर राज्य खेल मंत्री मनोज तिवारी भी दल का हिस्सा हैं।

बंगाल रणजी टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजुमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, ऋतिक चटर्जी, सायन मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, इशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋतविक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल,नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ, अंकित मिश्रा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT