क्यों हुए माइकल क्लार्क सचिन और विराट के कायल, यह है बड़ी वजह Social Media
खेल

क्यों हैं माइकल क्लार्क सचिन और विराट के कायल, बताई बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के काफी बड़े फैन हैं, जानें यह वजह...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के काफी बड़े फैन हैं। उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर कई बातें और राज भी खोलें हैं। उनका मानना है कि सचिन तेंदुलकर उनके दौर के सबसे सर्वश्रेष्ठ और संपूर्ण बल्लेबाज थे, जबकि विराट कोहली की शतक जमाने की जो ताकत है, उसको उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तरह बताया है। माइकल क्लार्क का मानना है कि सचिन तेंदुलकर जिस तरह बल्लेबाजी करते थे, उस तरह उन्हें कोई दूसरा बल्लेबाज नजर नहीं आता था।

तेंदुलकर को आउट करना था मुश्किल

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) द्वारा कहा गया कि सचिन तेंदुलकर को आउट करना मुश्किल था। उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं थी, ‘बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट’ रेडियो शो में उन्होंने कहा कि मैंने जितने बल्लेबाज देखे हैं, उनमें सचिन तकनीकी तौर पर सबसे बेहतर थे, उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल था। उनकी कमजोरी कोई नहीं थी, आप केवल उम्मीद कर सकते थे, कि वह गलती करें और हम उनका विकेट लें।

विराट कोहली को बताया सचिन के बाद सबसे बेहतरीन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए, उन्हें इस दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अभी वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका वनडे और T20 रिकॉर्ड लाजवाब है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी धाक जमाने का तरीका खोज लिया है।

कोहली और सचिन में बताई समानता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कोहली और तेंदुलकर की समानता के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा दोनों को बड़े शतक जमाना काफी पसंद है। दोनों के शतक लगाने की क्षमता को देखा जाए, तो उनकी यह एक जैसी कला है।

सचिन -विराट का रिकॉर्ड है बेमिसाल

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तारीफ केवल व्यक्तिगत तौर पर नहीं की है, उनके द्वारा यह तारीफ उनके रिकॉर्ड और बेजोड़ प्रदर्शन के चलते की गई है। सचिन तेंदुलकर ने अब तक अपने खेले गए 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़े है और वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। इस तरह उन्होंने कुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है। जबकि विराट कोहली भी शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर कि राह पर ही चल रहे हैं, फिलहाल उनका रिकॉर्ड शतकों के मामले में बड़ी रफ्तार पकड़ा हुआ है। विराट कोहली अब तक 86 टेस्ट मैचों में 27 शतक और वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT