सचिन, शिखर, उनादकट और पूरन ने भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिया योगदान Social Media
खेल

सचिन, शिखर, उनादकट और पूरन ने भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिया योगदान

भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और विदेशी खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच कई क्रिकेटर्स मदद के लिए आगे आए हैं। भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और विदेशी खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया है।

सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने जहां ' मिशन ऑक्सीजन ' पहल में अपना योगदान दिया है तो वहीं उनादकट और पूरन ने अपना आईपीएल वेतन दान करने का ऐलान किया है। जयदेव उनादकट ने सहायता के तौर पर आईपीएल वेतन का 10 फीसदी, जबकि निकोलस पूरन ने वेतन का एक हिस्सा दान देनेे की घोषणा की है।

शिखर धवन ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और इस समय जरूरत है कि हम एक दूसरे की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करें। कई वर्षों से मुझे आप सभी से असीम प्यार और समर्थन मिला है, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। अब मेरी बारी है कि मैं देशवासियों की मदद करूं, इसलिए मैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दूंगा।

इसके अलावा मुझे आईपीएल मैच के बाद जो व्यक्तिगत नकद पुरस्कार मिलते हैं उन्हें मैं मिशन ऑक्सीजन पहल के लिए दूंगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने मिशन ऑक्सीजन पहल के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT