2026 FIFA World Cup में भाग ले सकता है रूस Social Media
खेल

2026 FIFA World Cup में भाग ले सकता है रूस

Asian Football Confederation (AFC) में शामिल होने की सूरत में International Football Federation (FIFA) रूस को 2026 विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने से नहीं रोकेगा।

News Agency

मास्को। Asian Football Confederation (AFC) में शामिल होने की सूरत में International Football Federation (FIFA)रूस को 2026 विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने से नहीं रोकेगा। रूसी फुटबॉल संघ (Russian Football Federation) (आरएफयू) के अध्यक्ष अलेक्सांद्र ड्युकोव (Aleksandr Dyukov) ने कहा कि एएफसी में भाग लेने पर अंतिम निर्णय मंगलवार को संघ की कार्यकारी समिति में किया जाएगा। 2026 फीफा विश्व कप (2026 FIFA World Cup) अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में आयोजित किया जाएगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर फैसला सकारात्मक रहा तो रूस के पास विश्व कप (World Cup) में भाग लेने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर होगी।

गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद International Football Federation फीफा और यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (European Football Federation) ने रूस को सभी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट (Asian tournament) में भाग लेने से निलंबित कर दिया था, जिसके बाद मास्को (Moscow) ने एएफसी (Asian Football Confederation) में शामिल होने पर विचार करना शुरू कर दिया। इससे पहले दिसंबर में ओलंपिक शिखर सम्मेलन ने सहमति व्यक्त की थी कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) को ओलंपिक चार्टर और प्रतिबंधों का सम्मान करने वाले रूस और बेलारूस के एथलीटों को एशियाई टूर्नामेंट (Asian Tournament) में भाग लेने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT