रोहित ने वॉर्नर को कहा क्रिकेटर को इस उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

रोहित ने वॉर्नर को कहा क्रिकेटर को इस उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए

दुनिया भर में फैल रही वैश्विक महामारी ने खेल गतिविधियों को रोक दिया है। रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर से संन्यास की उम्र को लेकर कही यह बात।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में फैल रही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल गतिविधियों को बंद करवा दिया है। खिलाड़ी इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। सोशल मीडिया ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म बचा है, जहां से वह अपने प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़कर आपस में बात करते रहते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए हैं। इस बार उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) से संन्यास की उम्र को लेकर भी बात कही है।

रोहित बोले क्रिकेट उनके लिए जिंदगी है

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की इस बातचीत के दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। इस वक्त भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर घर पर सदस्यों के साथ काफी बेहतर समय बिता रहे हैं। उन्होंने इस पर कहा कि लॉक डाउन और महामारी के चलते उन्हें घर पर रहने का अच्छा मौका मिल रहा है। रोहित शर्मा ने इस दौरान यह भी माना कि क्रिकेट उनके लिए जिंदगी समान है, लेकिन परिवार भी मायने रखता है।

एक क्रिकेटर को इस उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लाइव चैट के दौरान संन्यास को लेकर भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर को 38 से 39 साल की उम्र में संन्यास ले लेना चाहिए। मैं भी इस उम्र से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।

रोहित शर्मा ने साथ ही मजाकिया अंदाज में डेविड वॉर्नर से कहा कि आप कब क्रिकेट का अंत करेंगे।

आईपीएल के एक मैच की याद दिलाई

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईपीएल के एक मैच की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने डेक्कन चार्जर्स टीम के लिए हैट्रिक ली थी, उन्होंने इस पर कहा कि मैंने वह हैट्रिक ली थी, मुझे विश्वास नहीं होता।

रोहित शर्मा ने इस दौरान परिवार के साथ को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा जब हम बाहर खेलते हैं, तब परिवार की जरूरत महसूस होती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT