हाइलाइट्स :
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023।
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।
पाकिस्तान ने भारत को दिया था 191 रन का लक्ष्य।
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को क्रिकेट विश्वकप के हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सात विकेट से मिली जीत पर कहा कि बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर रोककर अच्छा काम किया। रोहित ने कहा कि बुमराह ने आज हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया। यह 191 पर ऑलआउट होने वाली टीम नहीं थी। मैं 275 या 280 रन मानकर चल रहा था, लेकिन सभी ने बहुत अच्छा काम किया। अच्छा लगता है कि जिसको गेंद मिले वह अपना काम कर रहा है, हार्दिक ने आज भी अपना काम किया। हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता है, कप्तान के तौर पर मेरा काम यही है कि परिस्थिति को देखूं और परखूं कि इस समय कौन बल्लेबाज को मुश्किल में फंसा सकता है। इस टीम में सबसे ज्यादा गहराई है, सच में संजय मांजरेकर आपके इस सवाल का मैं जवाब नहीं दे सकता हूं। हम दोहरे मन में नहीं चाहते थे इस विश्व कप में, सीधा प्लान था, सही सोच है, बस इसी तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं। बस फिंंगर क्रॉस है कि अतिआत्मविश्वास ना आए या इतना लो फील ना करें, क्योंकि यह लंबा टूर्नामेंट है, नौ लीग मैच हैं फिर सेमीफाइनल और फाइनल हैं। मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान एक अच्छी विरोधी टीम है, और अन्य टीम भी आपको कभी भी हरा सकती हैं तो आपको हर बार अच्छा खेलना होगा और हम इसी को देख रहे हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमारे बीच में अच्छी साझेदारी हुई थी, हम बस सामान्य क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन एक दम से हमारा मध्य क्रम ढह गया। हम खेल अच्छी तरह से खत्म नहीं कर पाए। 191 पर ऑलआउट होना हमारे लिए अच्छा नहीं था। हमने टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी। सच कहूं तो नई गेंद से हम अच्छा नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से रोहित भाई ने पारी को खेला वह शानदार था।
इस हाई वोल्टेज मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा आपको जल्द से जल्द विकेट को परख लेना होता है। हम जानते थे कि विकेट धीमा है तो हार्ड लेंथ करनी थी। हम बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करना चाहते थे। जब मैं युवा था तो मेरे दिमाग में कई सवाल रहते थे, जिससे मुझे अब मदद मिल रही है। मुझे विकेट को पढ़ना अच्छा लगता है और कई विकल्पों को चुनना पसंद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।