राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले भविष्य में क्रिकेट की शुरुआत को लेकर काफी उत्सुक हैं और वह देखना चाहते हैं कि जब क्रिकेट की वापसी होगी तो पहले टी-20 विश्वकप होगा या फिर आईपीएल। रोहित शर्मा ने खेल से जुड़े कई मामलों पर स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान बातचीत की और उन्होंने इस बात की उत्सुकता जताई कि जब देश और दुनिया में खेल गतिविधियां शुरू होगी तो पहले टी-20 विश्व कप देखने को मिलेगा या आईपीएल।
पहले टी-20 विश्व कप होगा या आईपीएल?
हम नहीं जानते कि खेल कब शुरू होगा, क्योंकि कोरोना के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। हम खेल के फिर से शुरू होने का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। जब खेल शुरू होगा तो हमें देखना यह होगा कि हमारे सामने पहले क्या आता है, क्या T20 विश्व कप होगा या फिर आईपीएल?रोहित शर्मा, खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम
लंबे नहीं छोटे लक्ष्य तय करते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे की बातचीत में कहा कि वह लंबे लक्ष्य के बजाए छोटे लक्ष्य तय करते हैं, क्योंकि लंबे समय के लिए लक्ष्य तय करने से कुछ खास मदद नहीं मिलती है।
जब रोहित से यह सवाल किया गया कि आने वाले वर्ष में उनका क्या लक्ष्य होगा? तो उन्होंने जवाब में कहा कि मैंने यह देखा है कि लंबे समय के लिए रखे जाने वाले लक्ष्य से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि इससे आपके ऊपर मानसिक दबाव बढ़ जाता है। मैंने हमेशा छोटे लक्ष्यों पर अपना ध्यान रखा है और इस पर ध्यान रखकर ही मैंने यह तय किया कि, मैं किसके खिलाफ कैसे खेल सकता हूं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी बोले रोहित शर्मा
साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में राय रखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में बड़ी सीरीज होने वाली है। प्रत्येक टूर्नामेंट या सीरीज से पहले मैं अपना लक्ष्य तय करता हूं, इससे मुझे काफी लाभ होता है। इस तरह में भविष्य में भी करता रहूंगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।