रोहित शर्मा ने वनडे करियर में पूरे किए दस हजार रन Social Media
खेल

रोहित शर्मा ने वनडे करियर में पूरे किए दस हजार रन

News Agency

हाइलाइट्स :

  • रोहित शर्मा ने वनडे करियर में दस हजार रन पूरे किए।

  • यह कारनामा करने वाले वह देश के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गये हैं।

  • रोहित शर्मा ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था।

कोलंबो। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने वनडे करियर में 10000 रन पूरा कर लिए और यह कारनामा करने वाले वह देश के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित ने वनडे की 241वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किये। वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट और रोहित के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ने अपने एक दिवसीय करियर में दस हजार से अधिक रन बनाये हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 259, सौरव गांगुली ने 263 और एम एस धोनी ने 273 पारियों में दस हजार रन पूरे किये थे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 266, दक्षिण अफ्रीका जैक कैलिस और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 278 पारी खेल कर 10 हजार रन बनाए थे। रोहित ने आज एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 53 रन बनाए। इस भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था। रोहित का नाम वनडे में शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल के बाद तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों के रिकॉर्ड में आता है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को एक बार फिर शानदार शुरुआत मिली और कप्तान ने बल्ले से मोर्चा संभाला। उनकी पारी का अंत 16वें ओवर में हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT