राज एक्सप्रेस। ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। इसके साथ ही डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा भी ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे। ऋषभ की बहन साक्षी पंत भी लंदन से वापस आकर मैक्स अस्पताल में ऋषभ और उनकी मां के साथ है। ऋषभ लगातार बीसीसीआई के डॉक्टर्स के साथ संपर्क में है, जिसमे BCCI और DDCA अध्यक्ष का कहना- ऋषभ पंत की हालत में सुधार है और वे अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो ऋषभ को विदेश भेजा जाएगा आगे के इलाज के लिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैक्स अस्पताल के डॉक्टर्स से बात कर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली हैं।
ऋषभ पंत की वर्तमान हेल्थ अपडेट
क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में काफी सुधार है और डॉक्टरों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि क्या उन्हें किसी अन्य सुविधा में स्थानांतरित किया जाना है। शुक्रवार को ही उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। इसकी पहली ड्रेसिंग भी आज ही की गई है। डॉक्टरों ने बताया है की ऋषभ पंत का स्वास्थ्य धीरे धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन दाहिने पैर के लिगामेंट चोट को लेकर आने वाले समय में फैसला लिया जाएगा की इसके लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाए या नहीं। ऋषभ पंत के साथ उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी पंत और उनके दोस्त नितेश राणा हैं। नितेश राणा आईपीएल में केकेआर की तरफ से और रणजी में ऋषभ के साथ दिल्ली के लिए खेला है।
ऋषभ से मिलने पहुंचे डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा
डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने पंत से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, "यहां डॉक्टरों द्वारा उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है। बीसीसीआई भी उनके हालचाल के बारे में अपडेट लेने के लिए उनके संपर्क में है। अभी उन्हें यहीं रखा जाएगा।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा है और दुर्घटना तब हुई जब वह एक गड्ढे पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुड़की के पास उनकी लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। डीडीसीए निदेशक ने बताया की बीसीसीआई सचिव जय शाह भी डॉक्टर्स से बातचीत कर रहे है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल खेलने में संशय
ऐसा बताया जा रहा है की ऋषभ पंत की पैर के लिगामेंट की चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट से लगभग 6 महीने दूर रहना पड़ेगा, जिसके कारण अब ऋषभ फरवरी–मार्च के महीने में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से तो बाहर तो थे ही साथ ही अब उनकी 2023 के आईपीएल में खेलने पर भी संशय बन गया है। ऐसा कहा जा रहा है की वह आईपीएल से भी बाहर हो गए है। ऐसे में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेविड वार्नर का नाम दिया जा रहा है जिसकी आधिकारिक पुष्टि और स्पष्टता आईपीएल शुरू होने से पहले ही मिलेगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने की डॉक्टरों से बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कल मैक्स अस्पताल के ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से ऋषभ के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। रोहित शर्मा अभी माल्डिव्स में नए साल की छुट्टियां मना रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।