ग्वालियर। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की अद्भुत बल्लेबाजी की बदौलत शेष भारत ने मध्य प्रदेश को 238 रन से रौंदकर रविवार को ईरानी कप जीत लिया। शेष भारत ने मध्य प्रदेश के सामने 437 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश 198 रन पर ऑलआउट हो गयी। पहली पारी में 213 रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ते हुए 144 रन बनाये थे। शेष भारत के अन्य बल्लेबाज़ जहां कुछ बड़ा नहीं कर सके, वहीं जायसवाल के शतक ने टीम को 246 रन के स्कोर तक पहुंचाया था।
मैच के आखिरी दिन मध्य प्रदेश ने 81/2 से शुरुआत की। मध्य प्रदेश को जीत के लिये 356 रन की जरूरत थी जो लगभग असंभव था और दिन की शुरुआत में ही कप्तान हिमांशु मंत्री के आउट होने से उसकी मुश्किलें बढ़ गयीं। हिमांशु ने 81 गेंद पर आठ चौकों के साथ 51 रन बनाये और वह चौथे दिन के स्कोर में एक भी रन जोड़े बिना पवेलियन लौट गये। इसके बाद से घरेलू टीम के विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और वह 198 रन पर सिमट गयी। हिमांशु के आउट होने के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहली पारी के शतकवीर यश दुबे को बोल्ड कर दिया।
ग्वालियर से आने वाले अमन सोलंकी ने 45 गेंद पर छह चौकों के साथ 31 रन बनाकर कुछ देर के लिये अपने घरेलू मैदान को रौशन कर दिया। उन्होंने हर्ष गौली के साथ पांचवें विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। अतीत सेठ ने सोलंकी को आउट करके यह साझेदारी समाप्त की।सोलंकी मध्य प्रदेश के आखिरी बल्लेबाज थे और इसके बाद टीम लंच से 10 मिनट पहले ही सिमट गयी। वामहस्त स्पिनर सौरभ कुमार (3/60) और ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग (2/27) ने अंतिम चार विकेट लेते हुए भारतीय घरेलू सीजन के आखिरी टूर्नामेंट का समापन किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।