शेष भारत 374 पर ऑलआउट, पहली पारी में बनाई 276 की बढ़त Social Media
खेल

ईरानी ट्रॉफी : शेष भारत 374 पर ऑलआउट, पहली पारी में बनाई 276 रन की बढ़त

शेष भारत ने सरफराज खान (138) के शतक और हनुमा विहारी (82) एवं सौरभ कुमार (55) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रविवार को 374 रन बनाकर पहली पारी में 276 रन की बढ़त हासिल की।

News Agency

राजकोट। शेष भारत ने सरफराज खान (138) के शतक और हनुमा विहारी (82) एवं सौरभ कुमार (55) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रविवार को 374 रन बनाकर पहली पारी में 276 रन की बढ़त हासिल की। शेष भारत ने दूसरे दिन का खेल 205/3 से आगे बढ़ाया। हनुमा विहारी अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 184 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ 82 रन बनाकर आउट हो गये। पहले दिन अपना शतक पूरा कर चुके सरफराज ने दूसरे दिन 13 रन जोड़े और 138 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने 178 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये। दोनों बल्लेबाजों का विकेट चिराग जानी (58/2) ने लिया था।

श्रीकर भरत (12) के आउट होने के बाद जयंत यादव और सौरभ कुमार ने मोर्चा संभालते हुए सातवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। जयंत ने 96 गेंदों पर छह चौकों सहित 36 रन बनाये, जबकि सौरभ ने 78 गेंदों पर 10 चौके लगाकर 55 रन की पारी खेली। चेतन सकारिया (93/5) ने सौराष्ट्र के लिये अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए भरत के बाद जयंत और सौरभ का भी विकेट लिया। मुकेश कुमार (11) ने उमरान मलिक के साथ नौवें विकेट के लिये 27 रन जोड़े लेकिन, वह भी सकारिया की धारदार गेंदबाजी का शिकार हुए। कुलदीप सेन (01) के रनआउट के साथ शेष भारत की पारी 374 रन पर समाप्त हुई, जबकि उमरान 16 रन बनाकर नाबाद लौट गए। जयदेव उनडकट ने सौराष्ट्र के लिये दो विकेट निकाले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT