राहुल और हरप्रीत बरार के आगे हारा आरसीबी, पंजाब किंग्स 34 रन से जीता Social Media
खेल

राहुल और हरप्रीत बरार के आगे हारा आरसीबी, पंजाब किंग्स 34 रन से जीता

पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) और हरप्रीत बरार (नाबाद 25 रन और 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रन से हराया।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद 91 रन की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। प्रभसिमरण सिंह सात रन बनाकर टीम के 19 के स्कोर पर आउट हुए। राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। गेल ने मात्र 24 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। निकोलस पूरन खाता खोले बिना, दीपक हुड्डा पांच रन और शाहरुख खान खाता खोले बिना आउट हुए। हरप्रीत बरार ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।

राहुल 57 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को 179 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर 22 रन बटोरे। पटेल ने अपनी पारी के अंतिम दो ओवरों में कुल 40 रन लुटाये । बेंगलुरु की तरफ से काइल जेमिसन ने 32 रन देकर दो विकेट लिए जबकि डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में कुल 145 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना पहला विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में जल्दी ही खो दिया इसके बाद कप्तान कोहली और रजत पाटीदार ने स्कोर बोर्ड पर कुछ रन जोड़े। कोहली और रजत पाटीदार के आउट होने के बाद आरसीबी का मध्य क्रम पुरी तरह से विफल रहा। निचले क्रम में हर्षल पटेल और जेमिसन ने क्रमशः 31 और 16 रन बनाये पर यह आरसीबी को हार से नहीं बचा सके। हरप्रीत बरार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT