राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारतीय टीम में से सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम में रविंद्र जडेजा गेंद, बल्ले और फील्डिंग के साथ बड़ा बेहतरीन योगदान देते हैं। विजडन द्वारा प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए क्रिकेट में एक डिटेल्ड टूल का इस्तेमाल किया गया। जिसका नाम क्रिकविज है। जिसकी मदद से रवींद्र जडेजा सहित कई क्रिकेटरों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
वनडे क्रिकेट में इस लिस्ट में इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ पहले स्थान पर हैं और बांग्लादेश के शकीब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।
रविंद्र जडेजा का ऐसा है प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मूल्यांकन विधि में 97.3 अंक लाने में सफल हुए। यह रेटिंग काफी आश्चर्यजनक है। उन्हें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है। दूसरे स्थान पर आने के साथ ही रविंद्र जडेजा 21वीं सदी के दूसरा सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी बने हैं।
क्रिकविज के फ्रेडी वाइल्ड ने विजडन को बताया
भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को इस सूची में देखकर आप हैरान हो सकते हैं, आखिर वह उनकी टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते। हालांकि जब भी वह खेलते हैं, तो उन्हें फ्रंटलाइन स्पिनर के तौर पर खिलाया जाता है और वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं, वह मैच में काफी योगदान प्रदान करते हैं।
रविंद्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है
उन्होंने आगे कहा कि 36 वर्षीय जडेजा की गेंदबाजी औसत 24.62 की है, जो शेन वॉर्न से बेहतर है और उनकी बल्लेबाजी औसत 35.26 की है, जो कि शेन वॉटसन से बेहतर है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच 10.62 का अंतर है। जो इस सदी में खेलने वाले सभी खिलाड़ी, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, उनमें दूसरे नंबर पर है, वह सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।
आपको बता दें अगर इस सूची में T20 क्रिकेट की बात की जाए, तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को इस लिस्ट में नंबर एक स्थान प्राप्त हुआ है, उसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।