राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने की अनुमति नहीं मिली है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविंद्र जडेजा को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वह सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने बताया कि, भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण रविंद्र जडेजा को 9 मार्च से होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में खेलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अनुरोध को ठुकराया
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह (Jaydev Shah) के अनुरोध को ठुकरा दिया है। गांगुली ने इस पर कहा कि, देश पहले है, इस सिद्धांत का पालन किया जाना जरूरी है, गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। जानकारी के मुताबिक जयदेव शाह ने सौरव गांगुली से इस संबंध में पूर्व में बात की थी।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भड़के
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह (Jaydev Shah) ने इससे पहले सुझाव दिया था कि रणजी ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले निर्धारित नहीं किए जाने चाहिए, साथ ही सवाल उठाया था कि, इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा क्यों नहीं किया जाता।
अगर बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देना चाहता है, तो रणजी फाइनल के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होना चाहिए, यह मेरा अपना सुझाव है, क्या बीसीसीआई आईपीएल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच रखेगा? बिल्कुल नहीं क्योंकि वहां पर पैसा बड़ी बात है।
अगर इतना बड़ा खिलाड़ी कम से कम फाइनल में खेलेगा तभी तो रणजी ट्रॉफी की तवज्जो बढ़ेगी।
जडेजा को खेलते देखना चाहता हूं फाइनल में
भारत क्रिकेट टीम के बड़े ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अध्यक्ष जयदेव शाह फाइनल मुकाबले में खेलते देखना चाहते हैं। जयदेव शाह ने कहा कि मैं रणजी ट्रॉफी के फाइनल में रविंद्र जडेजा को सौराष्ट्र और मोहम्मद शमी को बंगाल के लिए खेलते देखना चाहूंगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।