दुबई। भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अश्विन 860 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं, जबकि इंग्लैंड के अनुभवी स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन (829) दूसरे पायदान पर उनसे काफी दूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16-20 जून के बीच खेले गये पहले एशेज़ टेस्ट के दौरान अपनी रेटिंग सुधारने का मौका था, लेकिन वह दो पारियों में सिर्फ एक विकेट ही चटका सके। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक पायदान गिरकर चौथी रैंक पर आ गये हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा अब तीसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (पांचवां) और स्टुअर्ट ब्रॉड (10वां) दोनों शीर्ष 10 में एक पायदान ऊपर उठे हैं, जबकि उनकी टीम के साथी मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग दो वर्षों में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद 52वें स्थान पर रैंकिंग में वापसी की है। इसी बीच, पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की दो विकेट की हार के बावजूद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट टेस्ट रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, रूट 887 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि छह महीने से शीर्ष पर काबिज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ते हुए नाबाद 118 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन का योगदान दिया।
लाबुशेन दोनों पारियों में कुल 13 रन ही बना सके, हालांकि उनकी टीम ने मंगलवार को यह रोमांचक टेस्ट दो विकेट से जीत लिया। लाबुशेन के खराब प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (883) दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन के हमवतन ट्रैविस हेड (एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर) और स्टीव स्मिथ (चार स्थान गिरकर छठे स्थान पर) को भी खराब प्रदर्शन का खामियाजा टेस्ट रैंकिंग में नीचे गिरकर भुगतना पड़ा है।
इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारियां खेलकर करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए। पहली पारी में शतक (141) जड़ने वाले ख्वाजा ने दूसरी पारी में 65 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।