राशिद खान ने पीएसएल से अपना नाम लिया वापस Social Media
खेल

राशिद खान ने पीएसएल से अपना नाम लिया वापस

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने पिछले नवंबर में हुई सर्जरी के बाद एहतियातन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अपना नाम वापिस ले लिया है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान सुपर लीग।

  • राशिद खान ने पीएसएल से अपना नाम वापस लिया।

  • राशिद खान बीबीएल और एसए20 से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं।

लाहौर। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने पिछले नवंबर में हुई सर्जरी के बाद एहतियातन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अपना नाम वापिस ले लिया है। स्पिनर गेंदबाज राशिद ने आधिकारिक रूप से 17 फरवरी से शुरु होने वाली पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है। कलंदर्स उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को अपने दल में शामिल कर सकती हैं। इस बीच राशिद बीबीएल और एसए20 से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। वह अफगानिस्तान की टीम के साथ भारत तो आए थे, लेकिन उन्होंने भारत में भी कोई मैच नहीं खेला था।

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह मार्च में मल्टी फॉर्मैट के यूएई आ रही आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए भी खेल सकते हैं।उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सत्र से राशिद लाहौर कलंदर्स के साथ हैं और 2022 तथा 2023 में उन्होंने खिताब भी जीता था। इस सत्र के लिए ‘सिल्वर सैलेरी ब्रैकेट’ में फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन भी किया था और उन्हें उम्मीद थी कि वह इस सत्र उपलब्ध रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT