Ranji Trophy : आकाश, मुकेश के दम पर बंगाल मजबूत Social Media
खेल

Ranji Trophy : आकाश, मुकेश के दम पर बंगाल मजबूत

बंगाल ने आकाश दीप और मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन झारखंड को 173 रन पर ऑलआउट कर दिया।

News Agency

कोलकाता। बंगाल ने आकाश दीप और मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन मंगलवार को झारखंड को 173 रन पर ऑलआउट कर दिया। आकाश ने 46 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि मुकेश ने 61 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा इशान पोरेल और आकाश घटक को एक-एक सफलता हासिल हुई।

कुमार सूरज ने झारखंड के लिये अकेले संघर्ष करते हुए नाबाद 89 रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला था। सूरज ने अपनी जुझारू पारी में 175 गेंदें खेलकर 10 चौके जड़े। झारखंड की ओर से सूरज के अलावा पंकज किशोर कुमार (21), शाहबाज़ नदीम (10) और आशीष कुमार (12) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। ईडन गार्डन पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड शुरुआत से ही दबाव में नजर आयी। आकाश ने नयी गेंद से कमाल करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। मात्र 31 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सूरज विकेट पर टिके रहे, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजों के फटाफट आउट होने के कारण कोई बड़ी साझेदारी नहीं पनप सकी।

आकाश और मुकेश ने धारदार गेंदबाजी करते हुए झारखंड की आधी टीम को 77 रन पर पवेलियन लौटा दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंकज ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 21 रन बनाये, हालांकि वह भी मुकेश का शिकार होने के कारण ज्यादा देर विकेट पर नहीं रह सके। सूरज की जुझारू पारी के दम पर झारखंड 173 रन तक पहुंच गया, हालांकि 67वें ओवर में आशीष के रनआउट होने के साथ झारखंड की पारी समाप्त हो गयी और सूरज अपने शतक से चूक गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT