Rani Rampal Got The World Games Athlete of the Year award!  Social Media
खेल

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने जीता विश्व स्तरीय अवॉर्ड

भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालने वाली रानी रामपाल (Rani Rampal) को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालने वाली रानी रामपाल (Rani Rampal) को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के मद्देनजर दिया जाता है। द वर्ल्ड गेम्स के हुए मतदान में रानी रामपाल को विजेता घोषित किया गया है। 20 दिन चले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को सबसे ज्यादा मतों के साथ रानी रामपाल को चुना गया। इस मतदान प्रक्रिया में दुनियाभर के खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

द वर्ल्ड गेम्स ने दिया बयान

भारतीय हॉकी की सर्वश्रेष्ठ रानी रामपाल (Rani Rampal) वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 हैं। रानी 1,99,447 मतों जैसी बड़ी संख्या में मत पाकर इस बड़े पुरस्कार की हकदार बनी हैं। इस मतदान प्रक्रिया में कुल 20 दिन में दुनिया भर के खेल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मतदान किया था। जिसमें कुल 70,5610 मत दिए गए।

इस पुरस्कार के लिए विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था।

पिछले वर्ष भारत में एफआईएच (FIH) सीरीज फाइनल मुकाबला जीता था और रानी को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में खिताब दिया गया। रानी की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था।

यह पुरस्कार मिलने के बाद रानी रामपाल ने कहा कि,-

यह पुरस्कार संपूर्ण हॉकी समुदाय मेरी टीम और मेरे देश को समर्पित करती हूं, यह सफलता हॉकी प्रशंसकों, मेरी टीम प्रशिक्षकों, हॉकी इंडिया, मेरी सरकार, बॉलीवुड के मित्रों, साथी खिलाड़ियों और देशवासियों के प्यार और समर्थन से ही मिल सकी है। जिन्होंने मेरे लिए लगातार वोट किया है। एफआईएच (FIH) जिसने मुझे इस पुरस्कार के लिए नामित किया और वर्ल्ड गेम्स फेडरेशन का मैं आभार व्यक्त करती हूं।
रानी रामपाल, कप्तान, महिला हॉकी टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT