राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई के बिजी शेड्यूल पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने उनका समर्थन किया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से T20 सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड दौरे पर चली गई। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया था कि, अब वह दिन दूर नहीं जब सीधे स्टेडियम में उतर कर ही हमें क्रिकेट खेलना होगा।
राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर किया समर्थन
राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि, मैं कोहली की बात से सहमत हूं, यह वर्ष काफी व्यस्त था। लगातार मैच और सीरीज होना सही नहीं है। खिलाड़ियों को आराम और पूरा समय देना चाहिए। सीओए (COA) को शेड्यूल तय करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस तरह उन्होंने प्रशासकों की समिति के ऊपर भी सवाल खड़े किए और उन्हें दोषी करार दिया।
विराट कोहली का बिजी शेड्यूल को लेकर यह था बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड में T20 सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि अब हम उस दौर में आ गए हैं, कि हमें सीधे स्टेडियम में प्लेन से उतरकर गेम खेलना होगा। कार्यक्रम इतना बिजी हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके किसी अलग टाइम जोन वाली कंट्री में जाकर खेलना और वहां तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता है। मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार क्रिकेट जारी रहता है।
कोहली बीसीसीआई के बिजी कार्यक्रम से परेशान, जानें क्या है वजह
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।