IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंदा Social Media
खेल

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंदा

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंद दिया।

News Agency

गुवाहाटी। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद ट्रेंट बोल्ट (29/3) और युजवेंद्र चहल (27/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंद दिया। रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दिल्ली 142 रन ही बना सकी।

बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 51 गेंद पर हुई 98 रन की आतिशी साझेदारी की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी लेकिन बटलर ने अंतिम ओवरों में शिमरन हेटमायर के साथ 49 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को बोल्ट ने पहले ओवर में ही दो झटके दे डाले, जिससे टीम कभी नहीं उभर सकी। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 55 गेंदें भी खेलीं।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उन्हें पहले ओवर से ही जॉस-जायसवाल के तूफान का सामना करना पड़ा। जायसवाल ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए पहले ओवर में खलील अहमद को पांच चौके जड़े। रॉयल्स को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचाने के बाद जायसवाल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में 96 रन होने के बाद दिल्ली ने टाइम आउट लिया, और ढाई मिनट के ब्रेक के बाद रनगति पर लगाम कसने की योजना बनाकर लौटे। ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल (31 गेंद, 11 चौके, एक छक्का, 60 रन) को आउट किया, जबकि कुलदीप ने अगले ओवर में संजू सैमसन का विकेट चटकाकर रनगति पर लगाम कस दी।

कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्पिनरों का बेहतरीन प्रयोग किया और रॉयल्स 15वें ओवर तक तीन विकेट गंवाने के साथ 130 रन ही बना सकी। बटलर हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और सही मौका आने पर उन्होंने हाथ खोले। बटलर ने 16वें ओवर में मुकेश को दो लगातार चौके जड़े, जबकि शिमरन हेटमायर ने अगले ओवर में अपने हमवतन रोवमैन पॉवेल को एक छक्का और एक चौका लगाया। हेटमायर को 15 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला, जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने 21 गेंद पर एक चौका और चार छक्के लगाकर नाबाद 39 रन बनाए। हेटमायर ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। बटलर ने 51 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए और उनका विकेट गिरने के बावजूद रॉयल्स अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोड़ने में सफल रही।

दिल्ली के लिए मुकेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव (चार ओवर, 31 रन) और रोवमैन पॉवेल (दो ओवर, 18 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। आनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में 44 रन दिए और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर के हाथों कैचआउट करवाया, जबकि अगली ही गेंद पर मनीष पांडे को पगबाधा आउट कर दिया।

शून्य रन पर दो विकेट गिरने के बाद राइली रूसो ने दो चौके लगाकर दबाव कम किया लेकिन वह भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हालांकि ललित यादव और वॉर्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया। ललित ने 24 गेंद पर पांच चौकों के साथ 38 रन बनाते हुए वॉर्नर के साथ 64 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान आवश्यक रनरेट लगातार बढ़ता रहा। दिल्ली को जब आठ ओवर में 107 रन चाहिए थे तब बोल्ट ने ललित को आउट करके इस टीम को बड़ा झटका दिया।

ललित के आउट होते ही दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया। चहल ने अक्षर पटेल को दो रन पर पवेलियन लौटाया, जबकि रोवमैन पॉवेल दो रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गए। चहल ने 19वें ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद वॉर्नर के संघर्ष को भी समाप्त किया। संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी 142/9 के स्कोर पर समाप्त की। यह तीन मैचों में दिल्ली की लगातार तीसरी हार है। उनका अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT