राज बावा मानसिक रूप से बहुत मजबूत है : यश धुल Social Media
खेल

राज बावा मानसिक रूप से बहुत मजबूत है : यश धुल

राज बावा के बारे में कप्तान यश धुल ने कहा, ''वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, वह जानता है कि संकटपूर्ण परिस्थितियों में क्या करना है।"

News Agency

नई दिल्ली। जब इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में चमकने की बारी आई, तो राज बावा चमक उठे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन करने के बाद, 25वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर था सात विकेट पर 91 रन। और इनमें से चार शिकार खुद बावा ने किए थे और इस मैच में उनके आंकड़े रहे - 31 रन देकर पांच विकेट। चार विकेट से मिली इस जीत के स्टार बावा के बारे में कप्तान यश धुल ने कहा, ''वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, वह जानता है कि संकटपूर्ण परिस्थितियों में क्या करना है, और वह अपने खेल के बारे में बहुत आश्वस्त है।'' अपने इन पांच विकेट और बल्ले के साथ 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी के लिए बावा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच पर अगर आप ग़ौर करेंगे तो स्कोरबोर्ड आपको बावा के नाम के आगे चार विकेट दिखाएगा। लेकिन इस मैच में उनके पहले ओवर में 17 रन बने थे। धुल ने कहा, ''वह थोड़ा अलग है। जब हम सब आनंद ले रहे थे, वह अपनी गेंदबाजी पर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, प्रशिक्षण में अधिक समय बिता रहा था, कोचों से बात कर रहा था और वीवीएस (लक्ष्मण) सर से बात कर रहा था। इसलिए हमें सुधार देखने को मिला।'' विशेष रूप से शॉर्ट गेंद के उपयोग के साथ, जिसे धुल ने कहा कि बावा ने 'बल्लेबाजों को आश्चर्यचकित करने' के लिए किफ़ायत से इस्तेमाल किया। उनमें से एक रेहान अहमद के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट पर जा लगी, और दूसरी जॉर्ज बेल का विकेट दिला गई जब वह बाउंसर गेंद को नियंत्रण में नहीं रख पाए।

इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने कहा, ''उन्होंने जॉर्ज बेल को जो गेंद फेंकी, पहली गेंद, मैं नहीं जानता कि वह कैसे उसे खेल सकता था।'' उन्होंने स्पष्ट रूप से अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। हमारे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं था।'' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 40- 40 लाख रुपयों का इनाम देगी। साथ ही सहयोगी स्टाफ़ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपयों से नवाजा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT