Ireland और South Africa के बीच पहला वनडे बारिश से धुला Social Media
खेल

Ireland और South Africa के बीच पहला वनडे बारिश से धुला

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और आयरलैंड (Ireland) के बीच यहां पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा।

Author : News Agency

डबलिन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और आयरलैंड (Ireland) के बीच यहां पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दोनों वनडे मुकाबले 13 और 16 को डबलिन में ही खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीत कर मेजबान आयरलैंड (Ireland) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बारिश की वजह से एक पारी भी पूरी नहीं हो सकी। 40.2 ओवर का खेल हो सका, जिसमें आयरलैंड (Ireland) ने चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। अनुभवी ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) (63) और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) (65) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि पॉल स्टिर्लिंग (Paul Stirling) और हैरी टेक्टर (Harry Tector) क्रमशः 13 और 25 रन बना कर आउट हो गए। मैच रुकने के समय मार्क अडायर (Mark Adair) मात्र 8 गेंदों पर 16 रन और जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) 1 रन बना कर पिच पर मौजूद थे।

वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने 8.2 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट, जबकि एंडिले फेहलुकवायो ( Andile Phehlukwayo) और तबरेज शमसी (Tabraiz Shamsi) ने 1-1 विकेट लिया। मैच शुरू होने से पहले ही आसमान में बादल छाए हुए थे, नतीजतन बारिश की वजह से मैच प्रभावित हुआ। बारिश ने बार-बार खेल में रुकावट पैदा की और अंत में 40.2 ओवर का खेल होने के बाद मैच अधिकारियों ने मैच को रद्द कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT