IPL 2023 : बारिश ने धोया चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबला Social Media
खेल

IPL 2023 : बारिश ने धोया चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबला

News Agency

लखनऊ। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मुकाबला यहां बुधवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए थे कि इस बीच बारिश के कारण पिच को कवर कर दिया गया। रूक रूक कर हो रही बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और निखिल पटवर्धन ने शाम छह बज कर 54 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की। हार जीत के फैसले के बिना खत्म हुए इस मुकाबले में लखनऊ और चेन्नई को एक एक अंक मिला।

लखनऊ एक समय मात्र 44 रनो के स्कोर पर पांच विकेट खोकर संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर आयुष बडोनी ने मात्र 33 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया था। बडोनी ने 33 गेंदो की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। चेन्नई की ओर से मोईन अली,महेश ठीकशाना और मतीशा पथिराना ने लखनऊ के दो दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि रविन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला। अंतिम एकादश में वापसी करने वाले दीपक चाहर खर्चीले साबित हुए। उन्होने चार ओवर में 41 रन लुटाए।

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मई को यहां खेले गए मैच में चोटिल हुए केएल राहुल के आईपीएल से बाहर होने से कप्तानी का दायित्व कृणाल पांड्या को सौंपा गया। उधर जयदेव उदानकट भी कंधे में खिंचाव के कारण भी बाहर कर दिए गए हैं। मनन वोहरा और करन शर्मा को उनकी जगह टीम में जगह दी गयी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT