पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारी, सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे Social Media
खेल

पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारी, सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे

पीवी सिंधु को फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टरफाइनल के करीबी मुकाबले में चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन यूफेई से हार का सामना करना पड़ा है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट।

  • पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारी।

  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी युगल मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

पेरिस। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को फ्रेंच ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टरफाइनल के करीबी मुकाबले में चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन यूफेई से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी युगल मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सिंधु ने पहला गेम 24-22 से जीता। अगले दो गेम में उन्हें 17-21 और 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चेन युफेई ने सेमीफाइनल में पहुंच गई और उन्हें झांग यिमान और अकाने यामागुची के बीच विजेता से उनका मुकाबला होगा।

28 वर्षीय सिंधु ने शुक्रवार को अपना मैच हारने के बाद कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात मानसिक और शारीरिक रूप से शत प्रतिशत रहना और चोट-मुक्त रहना है।” उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने वापसी की और अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं और मुझे लगता है कि कुल मिलाकर टूर्नामेंट मेरे लिए अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में ओलंपिक के दौरान यहां फिर से खेलने के लिए उत्सुक हूं।” इस बीच, पुरुष युगल मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर 1 भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के 32वीं रैंकिंग वाले सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन पर 21-19, 21-13 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन कोरिया गणराज्य के कांग मिन ह्युक और सेओ सेउंग जे की जोड़ी से मुकाबला करेंगे। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन लक्ष्य सेन दिन के आखिर में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू के खिलाफ पुरुष एकल वर्ग में मुकाबले करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में चेन किंगचेन और जिया यिफान से भिड़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT