पीवी सिंधु कोरिया ओपन सुपर 500 से बाहर Social Media
खेल

पीवी सिंधु के हाथ से निकला कोरिया ओपन

कोरिया ओपन सुपर 500 के सिंगल्स मुकाबले के पहले दौर में पीवी सिंधु को करारी शिकस्त मिली है, भारत की नामचीन खिलाड़ी को इस तरह की हार मिलना काफी निराशाजनक रहा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरिया ओपन सुपर 500 के सिंगल्स मुकाबले के पहले दौर में पीवी सिंधु को करारी शिकस्त मिली है, भारत की नामचीन खिलाड़ी को इस तरह की हार मिलना काफी निराशाजनक साबित हुआ, दरअसल सिंधु बेहद बेहतरीन खेलते हुए पहला गेम आसानी से जीत गयी पर अगले 2 मुकाबले हार कर गेम से बहार हो गयी। दुनिया की 11वे नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की बिएवेन झांग ने एक तरफ़ा खेल खेलते हुए बड़े मुकाबले में सिंधु को मात दे डाली। बिएवेन झांग ने पहले दौर में 7-21, 24-22, 21-15 से सिंधु को हरा कर विजय हासिल की।

56 मिनट चला मुकाबला :

अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि, पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पयनशिप का ख़िताब जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था, वर्ल्ड की नंबर 5 की खिलाड़ी सिंधु इस मुकाबले में अपनी वो शान कायम रखने में नाकाम साबित हुई और 56 मिनट चले इस मुकाबले में बुरी तरह हार गयी। आखरी के 2 मुकाबले एकतरफा रूप से बिएवेन झांग ने जीत लिए और सिंधु को बहार का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि, पहला गेम सिंधु ने बहुत ही शानदार खेलते हुए अपने नाम कर लिया था, लेकिन अगले 2 गेम की कहानी बिलकुल ही अलग नज़र आयी, जिसमे सिंधु जीत न सकी और इस प्रदर्शन से खासी निराश दिखी। पिछले चार मुकाबलों में अमेरिकी खिलाड़ी की सिंधु के खिलाफ यह पहली जीत है।

सिंधु दूसरी बार बड़े टूर्नामेंट से बहार :

पीवी सिंधु की बात करें, तो हालही में सम्पन बड़े टूर्नामेंट में वो दूसरी बार शुरूवाती दौर में ही बहार गयी हैं, जिस से वो काफी निराश हैं इससे पहले सिंधु चीन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी बहार हो गयी थी।

वैसे तो सिंधु एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन उनका इस तरह कोरिया ओपन से बहार होना सभी प्रशंसकों के लिए बेहद दुःख की खबर है। साथ ही सिंधु भी अपने इस खेल से निराश हैं, अब देखना ये है कि आने वाले मुकाबलों में वो कितनी मजबूत वापसी करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT