हाइलाइट्स :
टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल)।
पंजाब पैट्रियट्स की बेंगलुरु एसजी पर बड़ी जीत।
पंजाब पैट्रियट्स के कोनी पेरिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पंजाब पैट्रियट्स का मुकाबला अब दिल्ली बिन्नी से होगा।
पुणे। तापसी पन्नू और वर्ल्ड ऑफ क्रिडा की सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी पंजाब पैट्रियट्स ने टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में बेंगलुरु एसजी मावेरिक्स को 41-39 से हरा कर शानदार शुरुआत की। पंजाब पैट्रियट्स के कोनी पेरिन को मंगलवार रात खेले गये मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पंजाब पैट्रियट्स का मुकाबला अब दिल्ली बिन्नी से होगा। स्विस स्टार कोनी पेरिन ने बेंगलुरु की अरीना रोडिनोवा के खिलाफ महिला एकल मैच के पहले मुकाबले में पंजाब पैट्रियट्स का खाता खोला जबकि पुरुषों के एकल मुकाबले में दिग्विजय प्रताप सिंह भारतीय दिग्गज रामकुमार रामनाथन के खिलाफ ड्रा खेलने में सफल रहे। पंजाब पैट्रियट्स एक स्कोर के साथ मैच में आगे चल रही थी मगर 22-19 के बाद महिला और पुरुष दोनों एकल ड्रा रहे।
कोनी ने मिश्रित युगल में लोकल ब्वाय अर्जुन के साथ कोर्ट पर वापसी की, इस जोड़ी ने बेंगलुरु की अरीना और विष्णु की जोड़ी के खिलाफ मुकाबले के तीन शुरुआती अंक हासिल करके टीम के लिए खाता खोला। पुरुष युगल में मैच के अंतिम टाई के लिए अर्जुन/दिग्विजय की जोड़ी ने रामकुमार/विष्णु के खिलाफ टीम बनाई। पंजाब की जोड़ी बेंगलुरु की अनुभवी जोड़ी के खिलाफ 7-13 से हार गई, लेकिन पंजाब पैट्रियट्स 41-39 की मामूली बढ़त के साथ समग्र जीत हासिल करने में सफल रही।
मैच के बाद पंजाब पैट्रियट्स की मेंटर अंकिता भांबरी ने कहा, “यह हमारे लिए एक नया सीज़न है और मेरा मानना है कि 41-39 के 2-2 टाई ड्रॉ के साथ हमारे पक्ष में मजबूत शुरुआत हुई थी। कॉनी के प्रभावी प्रदर्शन के साथ, डिग्गी एकल मुकाबलों में रामकुमार रामनाथन के खिलाफ शीर्ष श्रेणी का खेल दिखाने में कामयाब रहे। मिश्रित युगल में हमारा दबदबा रहा जिससे हमें हार के बावजूद पुरुष युगल में अपनी बढ़त बरकरार रखने में मदद मिली। अब हम कल दिल्ली बिन्नी ब्रिगेड्स के खिलाफ खेलेंगे और उम्मीद है कि हम इस गति को बरकरार रखेंगे।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।