PBKS vs SRH: आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर भी हारा पंजाब, मैच में छुटे 7 कैच RE
खेल

PBKS vs SRH: आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर भी हारा पंजाब, मैच में छूटे 7 कैच

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • हैदराबाद ने 39 रनों पर गंवा दिये थे 3 विकेट।

  • पंजाब ने भी पावरप्ले में 27 रन पर गंवाए 3 विकेट।

  • 20 साल के नीतीश रेड्डी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच।

IPL, PBKS vs SRH: IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 2 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए, हैदराबाद की टीम ने 182 रन बनाए थे। चेज करते हुए पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। पंजाब के पिछले मुकाबले के मैच विनर शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने फिर कमान संभालते हुए आखिरी ओवर में 26 रन जोड़ दिये। पर टीम ने 2 रनों से मुकाबला गंवा दिया। 

27 रनों पर गिर गए थे पंजाब के 3 विकेट

182 का टारगेट चेज करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले के 6 ओवर्स में टीम ने 3 विकेट गंवा दिये और सिर्फ 27 रन बना पाई। लगातार गिरते विकेट के बीच, पंजाब का हारना लगभग तय था। पर शशांक सिंह (Shashank Singh)और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने मैच काफी करीब ला दिया था।

शशांक और आशुतोष की आतिशी पारियां

महज 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद, शशांक सिंह (Shashank Singh) मैदान पर आए। यह वही खिलाड़ी है, जिसे पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में गलती से खरीद लिया था। शशांक ने 25 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) बहुत तूफानी साबित हुए। 15 गेंदों में 33 रन की पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह दोनों ही छक्के आखिरी ओवर में आए।

मैच में छुटे 7 कैच

PBKS vs SRH के मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से खूब कैच छूटे। दोनों टीमों का मिलाकर मैच में कुल 7 कैच छुटे। इसमें से एक कैच हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का था। 20 साल के युवा खिलाड़ी ने हैदराबाद के लिए 37 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके अलावा हैदराबाद की टीम ने 20वें ओवर में 3 कैच छोड़े। इनमें से 2 बार गेंद छक्के के लिए गई।

नीतीश कुमार रेड्डी प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में एक और युवा खिलाड़ी जो उभर कर आया है, वह है नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)। हैदराबाद की टीम ने पहले 3 विकेट 39 रन के स्कोर पर गवां दिये थे। ऐसे में आंध्र प्रदेश के 20 साल के युवा नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में मजबूती दिलाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT