भारतीय म्यूजियम ने खरीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला, जानें कारण Neha Shrivastava - RE
खेल

भारतीय म्यूजियम ने खरीदा पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला, जानें कारण

पाकिस्तान के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) का ऐतिहासिक बल्ला पुणे के एक क्रिकेट संग्रहालय द्वारा खरीद लिया गया है। यह हैै इसकी वजह...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश और दुनिया में सभी खिलाड़ी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) का ऐतिहासिक बल्ला पुणे के एक क्रिकेट संग्रहालय द्वारा खरीद लिया गया है, जिसकी मदद से पैसा एकत्रित कर अहजर अली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी जर्सी भी नीलम की थी।

अजहर अली का यह खास बल्ला

अजहर अली (Azhar Ali) ने जो बल्ला नीलाम किया है, वह ऐतिहासिक है, साल 2016 में उन्होंने इस बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 302 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह मैच यूएई में खेला गया था। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पहनी गई जर्सी भी नीलाम की है, इस बल्ले और पाकिस्तान की जर्सी पर सभी टीम सदस्यों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।

अजहर अली ने साल 2016 में 302 रनों की पारी डे-नाइट टेस्ट के दौरान खेली थी। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था।

अजहर अली ने ट्विटर पर दी जानकारी

अजहर अली (Azhar Ali) ने इसे लेकर ट्वीट में कहा था कि यह शर्ट 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की है, जिसे हम ने जीता था। इस पर उस टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।

अजहर अली द्वारा यह घोषणा सोशल मीडिया पर की गई थी कि बल्ले और जर्सी में से प्रत्येक के लिए 10 लाख रुपए का आधार मूल्य रखा गया है और वह इससे 22 लाख रुपए इकट्ठा करने में सफल रहे।

उन्होंने जानकारी दी कि पुणे के ‘ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम’ ने 10 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाकर बल्ले को खरीद लिया है।

इस नीलामी को लेकर अजहर अली (Azhar Ali) ने ट्वीट किया था कि मैं मौजूदा संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपनी दो खास वस्तुएं नीलाम कर रहा हूं और उनका आधार मूल्य 10 लाख पाकिस्तानी रुपए रखा गया है। नीलामी शुरू होते ही, यह 5 मई 2020 को रात 11:59 पर समाप्त की जाएगी।

कैलिफोर्निया के शख्स ने खरीदी जर्सी

अजहर अली (Azhar Ali) की जर्सी को कैलिफोर्निया के एक शख्स ने खरीदा है, वह कैलिफोर्निया में रहने वाला पाकिस्तानी काश विलानी है, जिसने 11 लाख की बोली लगाकर यह जर्सी पाई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT